जबलपुर। टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्री गाड़ियों और स्टेशनों पर समय-समय चलाए गए जांच अभियान का परिणाम आया कि जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडलों में इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से लेकर अक्टूबर माह तक कुल 13,41,000 मामले पकड़े गए. इसके अलावा अतिरिक्त किराया और जुर्माना सहित कुल 95 करोड़ 40 लाख का राजस्व उनसे वसूला गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है.
Jabalpur Railway Station: अब MP के कई रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, जाने क्या है सरकार का प्लान
किस मंडल से कितना वसूला : रेलवे ने बताया कि जबलपुर मंडल में लगभग 5 लाख 13 हजार प्रकरण से रेलवे ने 40 करोड़ 19 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया. भोपाल मंडल द्वारा लगभग 5 लाख 11हजार प्रकरण से रेलवे ने 33 करोड़ 82 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया. इसके साथ ही कोटा मंडल द्वारा 02 लाख 91 हजार प्रकरण से रेलवे ने 19 करोड़ 41 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है. रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव सीपीआरओ ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.