जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने पिछले साल के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें 19 लाख ऐसे मामले बने जिसमें बिना टिकट यात्रा करते हुए लोग पकड़ाए. इसमें कुछ ऐसे मामले भी हैं जिसमें यात्रियों के पास तय सीमा से ज्यादा वजन का सामान मिला और रेलवे ने इन लोगों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 132 करोड़ रुपया कमाया.
मुख्यालय सीसीएम स्कॉड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने पश्चिम मध्य रेलवे से शुरू और गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकट चेक अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज और अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ लगभग 37 हजार मामलों से रेलवे ने करीब 2 करोड़ 86 लाख रुपये जुर्माना वसूला है.
जबलपुर मंडल ने वसूले 55 लाख: जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मंडल से शुरू और गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में लगातार टिकट चेक अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज और अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के खिलाफ करीब 7 लाख 26 हजार मामलों से रेलवे ने 55 करोड़ 51 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
MUST READ: |
भोपाल मंडल ने 7 लाख लोगों से वसूले 45 करोड़: भोपाल मंडल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मंडल से शुरू और गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकट चेक अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज और अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध खिलाफ करीब 7 लाख 2 हजार मामलों से रेलवे ने 45 करोड़ 87 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है.
कोटा मंडल ने 27 करोड़ का चालान काटा: कोटा मंडल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मंडल से शुरू और गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकट चेक अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज और अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के खिलाफ करीब 4 लाख 27 हजार मामलों से रेलवे ने 27 करोड़ 53 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
दुनिया की सस्ती सुविधाओं में सुमार है भारतीय रेल यात्रा: भारतीय रेल यात्रा की जो सुविधा देती है वह दुनिया की सस्ती सुविधाओं में है, लेकिन इसके बाद भी लोग बिना टिकट यात्रा करते हैं. जिन मामलों में चेकिंग हो पाई वो अभी भी कम है. अगर बारीकी से हर एक यात्री की टिकट चेक की जाए तो इससे भी ज्यादा बड़ा आंकड़ा सामने आएगा.