जबलपुर। भीषण गर्मी में जलसंकट लगातार गहराता जा रहा है. पूरे प्रदेश में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है. लोग पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. आलम यह है कि नर्मदा तट पर बसे जबलपुर में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. बरगी बांध क्षेत्र में पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग परिवार के साथ पलायन कर रहे हैं. बेजुबान जानवर प्यास से मर रहे हैं और जिम्मेदार आश्वासन पर आश्वासन देकर जनता की प्यास बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस भीषण गर्मी में सिर और हाथों में बर्तन लेकर पानी की तलाश में महिलाएं भटक रही हैं. जबलपुर की बरगी विधानसभा के देवरी गांव के रहने वाले लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. पानी के लिए रहवासी कई किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. बरगी बांध इलाके में ट्यूबवेल और तलाब-कुएं सूख गए हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति इतनी भयावह है कि जानवर पानी की तलाश में असमय ही मौत के मुंह में जा रहे हैं. गांव में रहने वाले सैकड़ों परिवार दूसरे गांवों में अपना ठिकाना तलाश रहे हैं. बहरहाल यह हाल सिर्फ बरगी बांध क्षेत्र का नहीं है, बल्कि पूरे जिले में यही हाल है. तापमान 46 डिग्री पार कर रहा है और लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं.