जबलपुर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर ट्वीट करके सवाल खड़े किए है. विवेक तन्खा ने दिल्ली चुनाव के परिणाम के बाद रीजनल पार्टियों के बढ़ते दायरे पर चिंता जताई है.
-
Today delhi election results are imp in many sense - whether the BJPs losses in states continue unabated !! The role of regional parties in future elections !! And how ppl see national parties in regional elections. @sudiepshri @ndtvindia
— Vivek Tankha (@VTankha) February 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today delhi election results are imp in many sense - whether the BJPs losses in states continue unabated !! The role of regional parties in future elections !! And how ppl see national parties in regional elections. @sudiepshri @ndtvindia
— Vivek Tankha (@VTankha) February 11, 2020Today delhi election results are imp in many sense - whether the BJPs losses in states continue unabated !! The role of regional parties in future elections !! And how ppl see national parties in regional elections. @sudiepshri @ndtvindia
— Vivek Tankha (@VTankha) February 11, 2020
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आम आदमी पार्टी की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, दिल्ली विधानसभा के चुनाव का परिणाम बहुत चौंकाने वाला है. इस परिणाम ने ये साबित कर दिया है कि, जनता बीजेपी को पसंद नहीं कर रही है, हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है कि ये भी विचार करने वाला सवाल है कि जनता रीजनल चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों को कहां पाती है और भविष्य के चुनावों में रीजनल पार्टियों का क्या योगदान रहेगा.
विवेक तन्खा का ये ट्वीट दरअसल भारतीय राजनीति की परंपरागत शैली पर सवाल खड़ा कर रहा है कि, राजनीतिक पार्टियों को अब अपना काम करने का तरीका बदलना होगा. वहीं दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार ने कांग्रेसियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि आखिर कांग्रेस का भविष्य क्या होगा? कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि अब भारत में परंपरागत राजनीति को गुड बाय कहने का वक्त आ गया है, और यदि नेताओं ने और पार्टियों ने अपना तरीका नहीं बदला, तो जनता दिल्ली जैसे प्रयोग करती रहेगी.