जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शनिवार को जबलपुर में मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा अपने बयान जिला अदालत में दर्ज करवाने जा रहे हैं. दरअसल, पंचायत चुनाव के समय ओबीसी आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक मुकदमा चल रहा था. इस मुकदमे के बाद राज्य सरकार पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण नहीं दे पाई और मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा हार गई.
10 करोड़ की मानहानि का केस : मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के इन तीनों नेताओं ने इस हार के लिए विवेक तन्खा को जिम्मेदार माना था और अपने चुनावी भाषणों के दौरान तन्खा पर आरोप लगाए थे. विवेक तन्खा ने इन आरोपों को गलत बताते हुए हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह को माफी मांगने के लिए लीगल नोटिस भेजा था, लेकिन जब इन लोगों ने अपना बयान वापस नहीं लिया और माफी नहीं मांगी तो विवेक तन्खा ने इन तीनों नेताओं के खिलाफ जबलपुर जिला अदालत में 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा पेश किया.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
वकीलों को भी संबोधित करेंगे सिब्बल : इसी मामले में शनिवार को जबलपुर में विवेक तन्खा के बयान दर्ज होने हैं. विवेक तन्खा अपने बयान दर्ज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल को अपना वकील बना कर लाए हैं. कपिल सिब्बल उनके बयान दर्ज करवाएंगे. कपिल सिब्बल जबलपुर पहुंच चुके हैं और वे सबसे पहले तन्खा मेमोरियल के विकलांग बच्चों से मिलने पहुंचे. मानहानि का यह मुकदमा मध्य प्रदेश के इन तीनों बड़े भाजपा नेताओं के लिए जी का जंजाल साबित हो सकता है, क्योंकि कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा इस मामले को लेकर गंभीर हैं. वहीं आज उन्हें जबलपुर के जिला अदालत में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकीलों को भी संबोधित करना है. इसके लिए जिला बार ने तैयारियां की हैं.