ETV Bharat / state

जबलपुर: जीत का आशीर्वाद लेने भगवान राम की शरण में विवेक तन्खा और राकेश सिंह

जबलपुर। रामनवमी के मौके पर हर साल निकलने वाला चल समारोह इस बार कुछ विशेष बन गया. कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा और बीजेपी उम्मीदवार राकेश सिंह ने भगवान राम के चल समारोह में भाग लिया.

जबलपुर
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 12:03 AM IST

जबलपुर। रामनवमी के मौके पर हर साल निकलने वाला चल समारोह इस बार कुछ विशेष बन गया. कांग्रेक प्रत्याशी विवेक तन्खा और बीजेपी उम्मीदवार राकेश सिंह ने भगवान राम की शरण में पहुंच कर जीत का आशिर्वाद मांगा.

कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा

लोकसभा चुनाव आते पार्टी नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करना शुरु कर दी है. यहां दोनों ही मुख्य पार्टी के नेता धार्मिक रंग में नजर आए. इस दौरान कांग्रेस नेता और प्रत्याशी विवेक तंखा तो वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और उम्मीदवार राकेश सिंह आमने-सामने आ गए. इस दोनों ही प्रत्याशियों ने साधु संतों के साथ फोटो खिंचवाई और जय श्रीराम के नारे लगाए. राकेश सिंह ने हाथ में मंजीरा लेकर राम की धुन पर गायन भी किया. राकेश सिंह ने कहा कि भगवान राम उनके लोकसभा क्षेत्र पर कृपा बरसाए.

विवेक तंखा ने कहा कि भगवान राम ऐसी सरकार बनाएं जो गरीबों की सरकार हो जो गरीबों का भला कर सके. भगवान राम को खुद राज्य अभिषेक करवाने में बड़े कष्ट झेलने पड़े थे और अपनो की वजह से भगवान राम को चौदाह साल का वनवास काटना पड़ा था

जबलपुर। रामनवमी के मौके पर हर साल निकलने वाला चल समारोह इस बार कुछ विशेष बन गया. कांग्रेक प्रत्याशी विवेक तन्खा और बीजेपी उम्मीदवार राकेश सिंह ने भगवान राम की शरण में पहुंच कर जीत का आशिर्वाद मांगा.

कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा

लोकसभा चुनाव आते पार्टी नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करना शुरु कर दी है. यहां दोनों ही मुख्य पार्टी के नेता धार्मिक रंग में नजर आए. इस दौरान कांग्रेस नेता और प्रत्याशी विवेक तंखा तो वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और उम्मीदवार राकेश सिंह आमने-सामने आ गए. इस दोनों ही प्रत्याशियों ने साधु संतों के साथ फोटो खिंचवाई और जय श्रीराम के नारे लगाए. राकेश सिंह ने हाथ में मंजीरा लेकर राम की धुन पर गायन भी किया. राकेश सिंह ने कहा कि भगवान राम उनके लोकसभा क्षेत्र पर कृपा बरसाए.

विवेक तंखा ने कहा कि भगवान राम ऐसी सरकार बनाएं जो गरीबों की सरकार हो जो गरीबों का भला कर सके. भगवान राम को खुद राज्य अभिषेक करवाने में बड़े कष्ट झेलने पड़े थे और अपनो की वजह से भगवान राम को चौदाह साल का वनवास काटना पड़ा था

Intro: जीत का आशीर्वाद लेने राम की शरण में दोनों विवेक और राकेश
एक को मिलेगा बनवास और एक का होगा राज्य अभिषेक


Body:जबलपुर मैं रामनवमी के मौके पर हर साल जुलूस निकलता है लेकिन सामान्य दिनों में इस जुलूस में नेता शामिल नहीं होते लेकिन चुनाव चल रहे हैं तो जाहिर सी बात है की हर बात में चुनावी रंग देखने को नजर आता है अब बात जब रामनवमी की है राम से जुड़ी हुई है धर्म से जुड़ी हुई है तो हर कोई धार्मिक है भाजपा तो धर्म की राजनीति करती ही है कांग्रेस की अब थोड़ी धार्मिक हो गई है इसलिए जबलपुर में रामनवमी के जुलूस में धार्मिक लोगों से ज्यादा राजनीतिक लोग नजर आए तीन बत्ती चौराहे से जब जुलूस शुरू हुआ तो कॉन्ग्रेस के प्रत्याशी विवेक तंखा और भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह लगभग आमने-सामने हो गए दोनों ने ही साधु संतों के साथ फोटो खिंचवाई और जय श्रीराम के नारे लगाए यही नहीं चुनाव है तो थोड़ी राम भक्ति भी दिखाई और राकेश सिंह ने मंजीरा हाथ में लेकर राम धुन भी गायी राकेश सिंह ने कहा कि भगवान राम उनके लोकसभा क्षेत्र पर कृपा बरसाए वहीं विवेक तंखा ने कहा कि भगवान राम ऐसी सरकार बनाएं जो गरीबों की सरकार हो जो गरीबों का भला कर सके हालांकि खुद भगवान राम को राज्य अभिषेक करवाने में बड़े कष्ट झेलने पड़े थे और अपनों की वजह से भगवान राम को 14 वर्ष का बनवास काटना पड़ा था


Conclusion:अब भले ही नेता भगवान के सामने नतमस्तक नजर आ रहे हो लेकिन इन नेताओं की भगवान जनता ही तय करेगी कि किसका राज्य अभिषेक करना है और किसको बनवास देना है बाइट राकेश सिंह लोकसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी बाइट विवेक तंखा लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.