जबलपुर। रामनवमी के मौके पर हर साल निकलने वाला चल समारोह इस बार कुछ विशेष बन गया. कांग्रेक प्रत्याशी विवेक तन्खा और बीजेपी उम्मीदवार राकेश सिंह ने भगवान राम की शरण में पहुंच कर जीत का आशिर्वाद मांगा.
लोकसभा चुनाव आते पार्टी नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करना शुरु कर दी है. यहां दोनों ही मुख्य पार्टी के नेता धार्मिक रंग में नजर आए. इस दौरान कांग्रेस नेता और प्रत्याशी विवेक तंखा तो वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और उम्मीदवार राकेश सिंह आमने-सामने आ गए. इस दोनों ही प्रत्याशियों ने साधु संतों के साथ फोटो खिंचवाई और जय श्रीराम के नारे लगाए. राकेश सिंह ने हाथ में मंजीरा लेकर राम की धुन पर गायन भी किया. राकेश सिंह ने कहा कि भगवान राम उनके लोकसभा क्षेत्र पर कृपा बरसाए.
विवेक तंखा ने कहा कि भगवान राम ऐसी सरकार बनाएं जो गरीबों की सरकार हो जो गरीबों का भला कर सके. भगवान राम को खुद राज्य अभिषेक करवाने में बड़े कष्ट झेलने पड़े थे और अपनो की वजह से भगवान राम को चौदाह साल का वनवास काटना पड़ा था