जबलपुर। कटंगी क्षेत्र में कच्ची सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. काकड़ खेड़ा से नरेंद्रपुर गांव तक जाने वाली ये सड़क खस्ताहाल है, यह सड़क बारिश में ग्रामीणों की परेशानी और भी बढ़ा देती है. जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क बनवाने की मांग के बावजूद स्थिति वही ढाक के तीन पात जैसी बनी हुई है.
बारिश में बढ़ जाती मुसीबत
कटंगी क्षेत्र के इस इलाके में बारिश के दौरान सड़क कीचड़-पानी से ढंक जाती है, सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से चलना मुश्किल हो जाता है, कभी वाहन फंस जाते हैं, जबकि हादसे होने का खतरा हमेशा ही बना रहता है. दिन ढलने के बाद ग्रामीण इस रास्ते पर चलने से बचते हैं.
स्पोर्ट सिटी बनाने का मामलाः सांसद ने कहा कांग्रेसियों को कांटेदार झाडियों में चिपकना चाहिए
कई बार शिकायत कर चुके ग्रामीण
सड़क बनवाने की मांग ग्रामीण सरपंच से लेकर विधायक-सांसद और कलेक्टर से कई बार कर चुके हैं, पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा. ग्रामीण रामनारायण ने बताया कि कच्ची सड़क से आश्रम तक भक्त नहीं जा पाते. कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा गया, फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. ग्राम पंचायत सचिव अशोक असाटी का कहना है कि विधायक से लेकर सांसद तक को इस खस्ताहाल सड़क की जानकारी है. फिर भी किसी ने अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया है.