जबलपुर। बढ़ते अपराधों को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह है कि अपराधियों में अब पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं रह गया है. इसी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं पुलिस छोटे-मोटे अपराधियों का जुलूस निकालकर अपनी पीठ थपथपा रही है.
हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शहपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में थाना क्षेत्र के का एक शातिर बदमाश अभिषेक सिंह राजपूत और उसके 6 साथी नर्मदा घाट के किनारे रेत के घाट में वर्चस्व बनाने को लेकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पुलिस ने उसी वीडियो के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार अपराधी अभी भी शहपुरा नगर में खुलेआम घूम रहे हैं. जिसको लेकर शहपुरा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब उस वीडियो में सात लोग दिखाई दे रहे हैं तो पुलिस ने तीन लोगों को ही क्यों गिरफ्तार किया है. बाकी चार अपराधी कहां हैं और उनकी गिरफ्तारी कब होगी. ये भी सवालों के घेरे में है. वहीं पुलिस ने अभिषेक सिंह, राहुल सिंह और अजय मल्लाह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देसी पिस्टल और दो कारतूस के साथ 5 सुअरमार बम जब्त किए हैं. वहीं पुलिस ने शहपुरा नगर में इन अपराधियों का जुलूस भी निकाला, जहां अपराधी पूरे शहपुरा नगर में अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है, ये कहते नजर आए.
अभिषेक सिंह और उसके पिता विजय सिंह दोनों आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ शहपुरा, भेड़ाघाट के थाने में कई मामले दर्ज हैं. विजय सिंह ये वही अपराधी है, जिसने पूर्व में शहपुरा थाने में पदस्थ रामकरण मिश्रा के साथ पुलिस क्वार्टर में घुसकर मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. वहीं पूर्व में अभिषेक सिंह द्वारा भी आरक्षक देवेंद्र जाट के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया था. जिसका मामला भी थाने में दर्ज हुआ था, साथ ही कुछ दिनों पहले वर्तमान में शहपुरा थाना में पदस्थ थाना प्रभारी सीएम शुक्ला के साथ भी अभिषेक ने थाने में घुसकर बदसलूकी की थी और विगत कुछ दिनों पहले अभिषेक और उसके पिता विजय सिंह ने भेड़ाघाट थानांतर्गत ब्रिटिश फोर्ट स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ एवं स्कूल टीचर और कर्मचारियों से मारपीट की थी. जिसके बाद पिता और पुत्र के खिलाफ भेड़ाघाट थाने में मामला भी दर्ज हुआ था.