ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर युवती, बदमाश के नाम पर वकील से मांगी थी फिरौती

जबलपुर में एक वकील के घर काम करने वाली युवती को जब वकील ने काम से निकाल दिया. तो युवती ने बदला लेने के लिए वकील से एक बदमाश के नाम पर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. वकील की शिकायत पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 12:02 AM IST

शातिर युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर। वकील संजय लाल से बदमाश बबलू पंडा गैंग के द्वारा 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. वकील की शिकायत पर जब गोरा बाजार थाना पुलिस और साइबर पुलिस ने मामले की जांच की तो फिरौती मांगने वाला बबलू पंडा नहीं, बल्कि एक युवती निकली. जिसने बबलू पंडा के नाम से वकील को मैसेज कर 20 लाख फिरौती मांगी थी.

शातिर युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वकील ने शिकायत की थी कि कोई बबलू पंडा नाम का व्यक्ति 20 लाख की फिरौती की मांग कर रहा है. जब पुलिस ने इस पर जांच की, तो एक युवती इस पूरे प्रकरण में सामने आई. युवती इतनी शातिर थी कि वकील से जब-जब मैसेज में बात करती थी, तब तक अपने आप को एक युवक बताती थी.

पुलिस ने गोरा बाजार के पास से आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है और अपने प्रेमी के साथ मिलकर वकील से 20 लाख रुपए मांगने की योजना बनाई थी. युवती का प्रेमी गुजरात बड़ौदा में रहकर युवती के संपर्क में था. युवती वकील के घर खाना बनाने का काम करती थी, जिससे उसे हर माह दो हजार रुपए मिलता था. जब युवती ने तीन हजार रुपए प्रति माह की मांग की तो वकील ने उसे काम से निकाल दिया. जिसके बाद युवती ने यह योजना बनाई.

वकील की शिकायत पर क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ने आरोपी को खोज निकाला. जिसके बाद अब पुलिस जल्द ही युवती के प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए बड़ौदा रवाना हो गई है.

जबलपुर। वकील संजय लाल से बदमाश बबलू पंडा गैंग के द्वारा 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. वकील की शिकायत पर जब गोरा बाजार थाना पुलिस और साइबर पुलिस ने मामले की जांच की तो फिरौती मांगने वाला बबलू पंडा नहीं, बल्कि एक युवती निकली. जिसने बबलू पंडा के नाम से वकील को मैसेज कर 20 लाख फिरौती मांगी थी.

शातिर युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वकील ने शिकायत की थी कि कोई बबलू पंडा नाम का व्यक्ति 20 लाख की फिरौती की मांग कर रहा है. जब पुलिस ने इस पर जांच की, तो एक युवती इस पूरे प्रकरण में सामने आई. युवती इतनी शातिर थी कि वकील से जब-जब मैसेज में बात करती थी, तब तक अपने आप को एक युवक बताती थी.

पुलिस ने गोरा बाजार के पास से आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है और अपने प्रेमी के साथ मिलकर वकील से 20 लाख रुपए मांगने की योजना बनाई थी. युवती का प्रेमी गुजरात बड़ौदा में रहकर युवती के संपर्क में था. युवती वकील के घर खाना बनाने का काम करती थी, जिससे उसे हर माह दो हजार रुपए मिलता था. जब युवती ने तीन हजार रुपए प्रति माह की मांग की तो वकील ने उसे काम से निकाल दिया. जिसके बाद युवती ने यह योजना बनाई.

वकील की शिकायत पर क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ने आरोपी को खोज निकाला. जिसके बाद अब पुलिस जल्द ही युवती के प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए बड़ौदा रवाना हो गई है.

Intro:जबलपुर
जबलपुर के एक अधिवक्ता संजय लाल को कुख्यात बदमाश बबलू पंडा गैंग के सदस्य द्वारा 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया। वकील की शिकायत पर जब गोरा बाजार थाना पुलिस और साइबर पुलिस ने इसकी जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा होता है।कुख्यात बदमाश बबलू पंडा के नाम से फिरौती मांगने वाला उसी गैंग का सदस्य नहीं बल्कि एक युवती निकलती है जो कि बबलू पंडा के नाम से वकील तो मैसेज कर 20 लाख की फिरौती मांगती है


Body:वकील के द्वारा की गई शिकायत की जब पुलिस जांच करती है तो एक युवती का नाम इस पूरे प्रकरण में सामने आता है युवती इतनी शातिर थी कि वकील से जब जब मैसेज में बात करती थी तब तक अपने आप को एक युवक बताती थी पुलिस ने गोरा बाजार के पास से इस आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है आरोपी युवती ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है और अपने प्रेमी के साथ मिलकर वकील से 2000000 रुपए मांगने की योजना बनाई थी युवती का प्रेमी गुजरात बड़ौदा में रहकर युवती के संपर्क में था दर्शन युक्ति वकील के घर खाना बनाने का काम करती थी जिससे उसे हर माह ₹2000 मिला करते थे हाथी के दिनों में युवती ने जब ₹3000 प्रति माह की मांग संजय लाल से की तो वकील ने उसे काम से निकाल दिया जिसके बाद युवती वकील के घर के सामने ही एक अन्य घर में काम करने लगी क्राइम पेट्रोल सीरियल को देखते हुए युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वकील से फिरौती मांगने का एक पूरा प्लान बनाया साथ ही कुख्यात बदमाश बबलू पंडा के नाम का उपयोग कैसे किया जाए यह दिमाग में सेट कर लिया


Conclusion:युवती ने फिरौती के लिए वकील संजय लाल के पिता को करीब पौने 400 मैसेज किए पर वकील के पिता बुजुर्ग होने के चलते मैसेज नहीं देख पाए 2 दिन पहले जब वकील ने फिरौती के मैसेज देखे तो वह डर गया और इसकी शिकायत उन्होंने गोरा बाजार थाने में की वकील की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच और साइबर टीम सहित गोरा बाजार थाना पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर इस पूरे मामले की तफ्तीश की तो युवती का नाम सामने आया खास बात यह थी कि मोबाइल की सिम युवती ने अपने प्रेमी नागेश के नाम पर ली थी।कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने युवती को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।अब पुलिस जल्द ही युवती के प्रेमी को गिरफ़्तार करने के लिए बड़ोदा के लिए रवाना होगी।
बाईट.1-अमित सिंह.....एसपी,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.