ETV Bharat / state

नशे के 'सौदगरों' के खिलाफ ऑपरेशन 'प्रहार', इंदौर में तस्करों के लिए पुलिस का मकड़जाल

इंदौर क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विभाग लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिंकजा कसने में लगा है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

INDORE DRUG SMUGGLERS ARRESTED
इंदौर में 19 लाख कीमत का एमडी ड्रग्स जब्त (ETV Bharat)

इंदौर: क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है. ऑपरेशन 'प्रहार' चलाकर क्राइम ब्रांच इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 19 लाख रुपए की कीमत का एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार युवक से अभी पुलिस की पूछताछ जारी है.

37.99 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दण्डोतिया के मुताबिक, "सूचना मिली थी कि गुटकेश्वर मंदिर के पास एक युवक ड्रग्स की तस्करी के लिए आने वाला है. सूचना के बाद वहां टीम को तैनात कर दिया था. इस दौरान एक युवक तेजी से घबराते हुए वहां से जाने लगा. शंका होने व उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजा खान बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से 37.99 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. पकड़ा गया आरोपी खुद नशे में था. उसने उज्जैन से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करने की बात बताई है. उससे पूछताछ जारी है. जल्द ही और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

कार्रवाई की जानकारी देते नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद जैन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

MD ड्रग्स फैक्ट्री के ये राज जानकर चकरा जाएगा आपका सिर, सियासत भी गर्म

ड्रग्स केस के आरोपी का भाजपा से संबंध! वीडी शर्मा ने किया सन्न कर देने वाला खुलासा

नारकोटिक्स विभाग कर रहा है लगातार कार्रवाई

इधर नारकोटिक्स विभाग भी मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार सक्रिय है. हाल ही में बड़वानी जिले के रहने वाले डिंगलिया नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से 11 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. इंदौर नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद जैन ने बताया कि, "नारकोटिक्स विभाग लगातार मादक पदार्थ की अवैध तस्करी को रोकने में जुटा है. नारकोटिक्स विभाग द्वारा 2023 में 17 कार्रवाईयां की गई थी. वहीं, इस साल अब तक ऐसी 72 कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा चुका है. ये एक्शन प्रदेश के विभिन्न जिलों में लिए गए हैं. इसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त भी किया गया है."

इंदौर: क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है. ऑपरेशन 'प्रहार' चलाकर क्राइम ब्रांच इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 19 लाख रुपए की कीमत का एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार युवक से अभी पुलिस की पूछताछ जारी है.

37.99 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दण्डोतिया के मुताबिक, "सूचना मिली थी कि गुटकेश्वर मंदिर के पास एक युवक ड्रग्स की तस्करी के लिए आने वाला है. सूचना के बाद वहां टीम को तैनात कर दिया था. इस दौरान एक युवक तेजी से घबराते हुए वहां से जाने लगा. शंका होने व उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजा खान बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से 37.99 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. पकड़ा गया आरोपी खुद नशे में था. उसने उज्जैन से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करने की बात बताई है. उससे पूछताछ जारी है. जल्द ही और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

कार्रवाई की जानकारी देते नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद जैन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

MD ड्रग्स फैक्ट्री के ये राज जानकर चकरा जाएगा आपका सिर, सियासत भी गर्म

ड्रग्स केस के आरोपी का भाजपा से संबंध! वीडी शर्मा ने किया सन्न कर देने वाला खुलासा

नारकोटिक्स विभाग कर रहा है लगातार कार्रवाई

इधर नारकोटिक्स विभाग भी मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार सक्रिय है. हाल ही में बड़वानी जिले के रहने वाले डिंगलिया नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से 11 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. इंदौर नारकोटिक्स विभाग के डीआईजी महेश चंद जैन ने बताया कि, "नारकोटिक्स विभाग लगातार मादक पदार्थ की अवैध तस्करी को रोकने में जुटा है. नारकोटिक्स विभाग द्वारा 2023 में 17 कार्रवाईयां की गई थी. वहीं, इस साल अब तक ऐसी 72 कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा चुका है. ये एक्शन प्रदेश के विभिन्न जिलों में लिए गए हैं. इसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त भी किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.