जबलपुर। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी आरोपी एवं उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी को यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में झांसी में मार गिराया है. इस मामले को लेकर जबलपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कहा है कि जहां भाजपा की सरकार है, वहां अपराधियों के साथ जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए, उसमें कोई कंजूसी नहीं की जाती. उन्होंने कहा है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी था . उस पर 5 लाख का इनाम भी घोषित था.
बीजेपी के राज में जंगलराज नहीं चलेगा : जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एनकाउंटर के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस को बधाई भी दी है. वहीं, सांसद राकेश सिंह ने भी अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद कहा कि देश में कानून का राज है और यूपी भी इसी का एक हिस्सा है. इस एनकाउंटर से एक बात स्थापित हो गई है जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां जंगलराज नहीं चलेगा. अपराधियों के साथ बीजेपी सरकार सख्ती से पेश आती है. जनता भी यही चाहती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
यही अंजाम होना था : सांसद राकेश सिंह ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के बाद जिस प्रकार आरोपी कानून को ठेंगा दिखा रहे थे, उसका अंजाम भी यही होना था. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. वहां कानून व्यवस्था एकदम नियंत्रण में है. और एक बात निश्चित है कि अगर अपराधी कानून के हिसाब से नहीं चलेंगे तो कानून अपने हिसाब से काम करेगा. बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी ने कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इसके बाद उमेश पाल की हत्या के आरोपियों पर लगातार दबिश दी जा रही है.