जबलपुर। भारत सरकार के पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रध्वज का अपमान कर रहे हैं. वह सजावट के लिए राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल करते हैं, जो पूरी तरह से गलत है. प्रहलाद पटेल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए एक पत्र लिखा है. प्रहलाद पटेल का कहना है कि अरविंद केजरीवाल नेशनल मीडिया में हमेशा दो तिरंगे के साथ बैठते हैं, जो आदर्श ध्वज संहिता का अपमान है. प्रहलाद पटेल ने अपने पत्र के साथ राष्ट्रध्वज से जुड़े हुए नियम कायदे भी भेजे हैं. प्रहलाद पटेल का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली सरकार और राज्यपाल इस मामले में जरूर जवाब देंगे.
- प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप
प्रहलाद पटेल का कहना है कि एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है. भारत में संवाद की परंपरा रही है, लेकिन राहुल गांधी इस परंपरा को नहीं मानते और बात करने की बजाए केवल अपमान करते हैं. प्रहलाद पटेल ने कहां कि राहुल गांधी कितने समझदार हैं यह तो कांग्रेस पार्टी को तय करना है. लेकिन उन्हें भारतीय लोकतंत्र की इस परंपरा को नहीं तोड़ना चाहिए. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि भारत ने आधे अधूरे वैक्सीनेशन की वजह से पूरी दुनिया को संकट में ला दिया है.
कमलनाथ के बिगड़े बोल- मेरा भारत महान नहीं, बदनाम! शिवराज का झन्नाटेदार जवाब- देशद्रोही हैं कमलनाथ
- कमलनाथ के आरोप पर प्रहलाद पटेल का जवाब
कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या छुपा रही है. और प्रदेश में डेढ़ लाख लोगों की मौत हुई है. इस पर प्रहलाद पटेल का कहना है कि कमलनाथ का यह आरोप गलत है. राज्य सरकार ने अपने स्तर पर पूरे प्रयास किए हैं और अभी कोरोना वायरस का संकट खत्म नहीं हुआ है. फिलहाल लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए कोशिश करनी चाहिए आरोप-प्रत्यारोप बाद में भी किए जा सकते हैं.
- भारत की छवी खराब नहीं हुई
कमलनाथ का कहना है कि भारत की छवि दुनिया में खराब हुई है. इस पर प्रहलाद पटेल ने जवाब दिया है कि कोरोना वायरस के संकट काल के बाद भारत ही दुनिया के सामने अपनी ज्ञान की वजह से जाना जाएगा. भारत की छवि खराब नहीं हुई है.