जबलपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शहर के कला निकेतन भवन का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकार से इस भवन की मरम्मत कराने और इसे कला वीथिका बनाने की अपील की.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कलानिकेतन भवन के इतिहास पर रोशनी डालत हुए कहा कि, इस भवन की आधारशिला शांति निकेतन के तीन छात्र राम मनोहर सिन्हा, अमृतलाल वेगड़ और हरीश श्रीवास्तव ने रखी थी. ये तीनों महान हस्तियां अपने गुरु के आदेश के बाद संस्कारधानी में कला का प्रचार-प्रसार करने के लिए अपने शहर आए थे. भवन में के क्लासरुम में कई ऐसी पुरानी पेंटिंग हैं, जो अद्भुत हैं. अब जरूरत है ऐसी धरोहर को सहेजने की. उन्होंने कहा वे इस बारे में राज्य सरकार से बात करेंगे.
60 साल पहले हुई स्थापना
शहर में 1960 के दशक में कलानिकेतन की स्थापना की गई थी. तभी से ये संस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऊपर वाले फ्लोर में चल रही थी. जिसमें पेंटिंग, मूर्तिकला से जुड़ी कई विधाओं की शिक्षा दी जाती थी. आज भी 50 साल से पुरानी कई तस्वीरें इस इमारत की दीवारों पर बनीं हुई हैं. जो उस जमाने के बेहतरीन कलाकारों ने बनाई थी. लेकिन 2 साल पहले जब इस इमारत की छत गिरने लगी, तो कलाकारों ने इसे छोड़ दिया और अब ये संस्था एक किराए के घर में चल रही है.