जबलपुर। आज मंडला और जबलपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने 1261 करोड़ की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया, इस दौरान मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे.
-
रु. 1261 करोड़ की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम। #Mandla #PragatiKaHighway #GatiShakti @NHAI_Official @MORTHIndia https://t.co/VyeCGuM1Ps
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रु. 1261 करोड़ की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम। #Mandla #PragatiKaHighway #GatiShakti @NHAI_Official @MORTHIndia https://t.co/VyeCGuM1Ps
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 7, 2022रु. 1261 करोड़ की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम। #Mandla #PragatiKaHighway #GatiShakti @NHAI_Official @MORTHIndia https://t.co/VyeCGuM1Ps
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 7, 2022
मोदी और शिवराज सरकार समृद्धि और विकास कार्यों के लिए अग्रसर: राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि, "मंडला की प्राकृतिक सुंदरता और कान्हा नेशनल उद्यान हमेशा ही पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं, इन सड़क परियोजनाओं के बनने से इस क्षेत्र और यहाँ के वनवासी समाज को बेहतर सुविधा मिलेगी. ये परियोजनाएँ मंडला को जबलपुर, डिंडौरी, बालाघाट ज़िलों से अच्छी तरह जोड़ेगी, इन मार्गों के बनने से पचमढ़ी, भेड़ाघाट और अमरकंटक जैसे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ जबलपुर से अमरकंटक होकर बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग तक आवागमन सुगम होगा. इस परियोजना से आस- पास के क्षेत्रों और राज्यों से कृषि और औद्योगिक उत्पादों का यातायात सुगम होगा तथा उससे समय और ईंधन की बचत होगी. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में हमारी सरकार मध्य प्रदेश की समृद्धि और विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है."
-
मंडला, मध्य प्रदेश में 1261 करोड़ रुपए की लागत से कुल 329 किमी लंबाई की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/TgDuTlgWUz
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मंडला, मध्य प्रदेश में 1261 करोड़ रुपए की लागत से कुल 329 किमी लंबाई की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/TgDuTlgWUz
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 7, 2022मंडला, मध्य प्रदेश में 1261 करोड़ रुपए की लागत से कुल 329 किमी लंबाई की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/TgDuTlgWUz
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 7, 2022
चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाने का प्रयास: राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने पुलिस ग्राउंड मंडला में केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ राष्ट्रीय राज्यमार्ग की विकासगाथा को दर्शाती लघु प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि, "आज केंद्रीय मंत्री गडकरी जी कई सौगातें लेकर हमारे बीच आए हैं, एक जमाना था जब पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, लेकिन आज चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं. 1261 करोड़ रुपये की लागत से मंडला और डिंडौरी की 329 किमी लंबी सड़कों की सौगात देने गडकरी जी मंडला की इस पवित्र भूमि पर आये हैं, आपकी ओर से मैं इनका हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं"
2003 के बाद MP की जमीन पर बनीं 3 लाख किमी सड़कें: सीएम शिवराज ने कहा कि, "2003 के बाद लगभग 3 लाख किमी सड़कें मध्यप्रदेश की धरती पर बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाने का प्रस्ताव हमने केंद्रीय मंत्री गडकरी को दिया है. गडकरी जी से मैंने कान्हा नेशनल पार्क को सीधे रोड से जोड़ने और नेशनल हाईवे बनाने का आग्रह किया है, जिससे हमारे यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आयें और हमारे लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके. मध्यप्रदेश की धरती पर एक नई क्रांति हुई है, अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में करवाई जायेगी, ताकि गरीब के बच्चे भी डॉक्टर व इंजीनियर बनने का अपना सपना साकार कर सकें."
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से मिलेगा लाखों लोगों को लाभ: चौहान ने कहा कि, "मंडला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, पुरातन स्मारक, रामनगर का किला, सहस्त्रधारा एवं अन्य प्राचीन स्थानों को जोड़ते हुए हम यहां टूरिजम सर्किट को तैयार करेंगे. मंडला व डिंडोरी में पीने के पानी का भारी संकट था, हमने तय किया कि पाइप लाइन बिछाकर शुद्घ पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे. आज 803 गाँव में नल जल योजना के ₹1080 करोड़ के काम चल रहे हैं, ₹914 करोड़ के नए काम स्वीकृत किये हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम प्रयास कर रहे हैं कि जनता की जिंदगी में कोई परेशानी न रहने दें. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में हमने 1 लाख 56 हजार लोगों के आवेदन स्वीकृत कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया."
mp assembly election 2023 प्रदेश को बड़ी सौगात, जबलपुर-मंडला में बिछेगा सड़कों का जाल
गडकरी का स्वागत करने पहुंचे शिवराज: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का जबलपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हेलीकॉप्टर से मण्डला प्रस्थान हुए, इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, अशोक रोहाणी एवं सुशील कुमार तिवारी इंदु, सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.
इसके पहले सुबह 10.45 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल से राजकीय विमान द्वारा जबलपुर आगमन हुआ, विमानतल पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं आई जी पुलिस उमेष जोगा, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ भी विमानतल पर मौजूद रहे.