जबलपुर। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जबलपुर में दिल्ली की आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर आग उगली. अनुराग सिंह ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने के पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन पर बैठे थे और कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर उन्होंने आंदोलन भी किया था. वह आज उन्हीं के साथ में हैं. अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल के एक बयान को दोहराया, जिसमें कहा था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी ही ऐसी है जो इस पर बैठता है, वह भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाता है.
एमपी अब विकासशील राज्य : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आरोप है कि आज अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आ रहे हैं. उनके दो मंत्री जेल में हैं और दूसरे नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. इसके सबूत मिल रहे हैं. इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री भी जेल पहुंच गए. अनुराग ठाकुर का कहना है कि मध्य प्रदेश बीमारू से विकासशील राज्य में शामिल हो गया है और विकास की गति में आगे बढ़ गया है. लेकिन यदि मध्य प्रदेश में सरकार बदलती है तो विकास की यह गति रुक जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम : अनुराग ठाकुर ने जबलपुर में मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वे जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पहुंचे और वहां पर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों के साथ मुलाकात की और उन्हें मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरे माटी मेरा देश कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा इवेंट बनाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत भारत भर से लगभग 75000 ब्लॉकों से मुट्ठी भर मिट्टी मंगवाई जा रही है.