जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के निगरी गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. रिश्तेदारी में पहुंचे चाचा-भतीजे की नहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है. घटना निगरी गांव की है. जहां ये दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने निगरी गांव पहुंचे थे.
इसी दौरान दोनों युवक नहर में नहाने के लिए चले गए. तभी नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों युवक डूबने लगे. दोनों को डूबता देख आसपास मौजूद ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे, लेकिन दोनों युवक गहरे पानी में चले गए जिससे उन्हें नहीं बचाया जा सका. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बरगी पुलिस ने सुबह से रेस्क्यू कर देर शाम दोनों के शव बरामद कर लिए.
बरगी पुलिस ने मर्ग कायम कर युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उप पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि गौकला गांव के रहने वाले बेड़ी पटेल और अपने 13 वर्षीय भतीजे सक्षम के साथ निगरी शादी में शामिल होने आए थे. जिनकी आज सुबह नहर में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.