ETV Bharat / state

जबलपुर: अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप का सफल परीक्षण, मेक इन इंडिया के तहत की गई टेस्टिंग - jabalpur news

जबलपुर के खमरिया स्थित लांग प्रूफ रेंज में मेक इन इंडिया के तहत 'अल्ट्रा लाइट होवित्जर' तोप का सफल परीक्षण किया गया है.

jabalpur
अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप का परीक्षण
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:07 PM IST

जबलपुर। रक्षा मंत्रालय की खमरिया स्थित लांग प्रूफ रेंज में मेक इन इंडिया के तहत तोप का परीक्षण किया गया. ये परीक्षण सेना के अधिकारियों के साथ-साथ कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ. आज जिस तोप का परीक्षण किया गया उस तोप का नाम 'अल्ट्रा लाइट होवित्जर' तोप है.

अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप का किया गया सफल परीक्षण

मेक इन इंडिया के तहत इस तोप को भारत गन फोर्ज लिमिटेड कंपनी ने बनाया है. जिसका ट्रायल एलपीआर में किया गया. 155 एमएम, 39 कैलिबर अल्ट्रा लाइट होवित्जर गन का सफल परीक्षण किया गया. सेना ने एलपीआर में परीक्षण के दौरान 0 डिग्री पर भी इस तोप को चेक किया, इसके साथ ही अलग-अलग डिग्री पर कई राउंड से तोप का परीक्षण किया गया.

राजस्थान के पोखरण में कुछ माह पहले भारत गन फोर्ज कंपनी के द्वारा ही बनाई गई तोप का परीक्षण किया गया था. जिसका बैरल फटने से सेना के तीन विशेषज्ञ घायल हो गए थे. जिसके बाद केंद्रीय सुरक्षा संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों ने तोप की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाए और इसका विरोध भी किया था. फिलहाल खमरिया स्थित लांग प्रूफ रेंज पर आज अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप का अलग-अलग डिग्री में सफल परीक्षण किया गया है.

जबलपुर। रक्षा मंत्रालय की खमरिया स्थित लांग प्रूफ रेंज में मेक इन इंडिया के तहत तोप का परीक्षण किया गया. ये परीक्षण सेना के अधिकारियों के साथ-साथ कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ. आज जिस तोप का परीक्षण किया गया उस तोप का नाम 'अल्ट्रा लाइट होवित्जर' तोप है.

अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप का किया गया सफल परीक्षण

मेक इन इंडिया के तहत इस तोप को भारत गन फोर्ज लिमिटेड कंपनी ने बनाया है. जिसका ट्रायल एलपीआर में किया गया. 155 एमएम, 39 कैलिबर अल्ट्रा लाइट होवित्जर गन का सफल परीक्षण किया गया. सेना ने एलपीआर में परीक्षण के दौरान 0 डिग्री पर भी इस तोप को चेक किया, इसके साथ ही अलग-अलग डिग्री पर कई राउंड से तोप का परीक्षण किया गया.

राजस्थान के पोखरण में कुछ माह पहले भारत गन फोर्ज कंपनी के द्वारा ही बनाई गई तोप का परीक्षण किया गया था. जिसका बैरल फटने से सेना के तीन विशेषज्ञ घायल हो गए थे. जिसके बाद केंद्रीय सुरक्षा संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों ने तोप की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाए और इसका विरोध भी किया था. फिलहाल खमरिया स्थित लांग प्रूफ रेंज पर आज अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप का अलग-अलग डिग्री में सफल परीक्षण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.