ETV Bharat / state

Jabalpur Gang Rape: लिफ्ट देने के बहाने महिला से रेप, दोनों गिरफ्तार, जेल भेजा - युवक झांसा देकर महिला को घर ले गया

जबलपुर के अधारताल इलाके में 29 साल की महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. आरोपी युवकों ने महिला का वीडियो भी बनाया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Jabalpur Gang Rape
लिफ्ट देने के बहाने महिला से दो लोगों किया रेप
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 2:47 PM IST

जबलपुर। महिला से गैंग रेप की सनसनीखेज घटना शुक्रवार रात की है. अधारताल के एक गर्ल्स हॉस्टल में काम करने वाली एक 29 वर्षीय महिला काम खत्म करने के बाद घर जाने की तैयारी में थी. उसने पति को फोन लगाया. इस पर पति ने कहा कि वह ऑटो लेकर आ जाए. वह अभी फुर्सत नहीं हुआ है. इसलिए उसे आने में देर हो जाएगी. इसी दौरान महिला का एक परिचित रुपेश मिश्रा यहां से गुजर रहा था. उसने जैसे ही सुनसान इलाके में खड़ी महिला पर नजर डाली तो परिचित निकली.

युवक झांसा देकर महिला को घर ले गया : युवक ने महिला को लिफ्ट देने का प्रस्ताव रखा. महिला रुपेश से पहले से परिचित थी लिहाजा वह उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई. थोड़ी देर में ही रूपेश ने रास्ता बदल लिया और वह सुहागी की ओर बढ़ गया. रास्ता बदलने की बात पर महिला ने आपत्ति जताई. उसने रुपेश से कहा कि पहले वह उसे घर छोड़ दें लेकिन रूपेश ने कहा कि उसके पास कुछ दवाइयां हैं, जो उसे घर पर देना हैं. इसलिए घर पर दवाई छोड़कर आपको घर छोड़ दूंगा. तब तक महिला को रुपेश के मन में चल रही साजिश का अंदाजा नहीं हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

दोनों आरोपियों को जेल भेजा : रुपेश ने घर पर पहुंचते ही महिला को अंदर आने का आग्रह किया. घर के अंदर आते ही रूपेश ने दरवाजा बंद कर लिया और यहां पहले से गोलू पटेल नाम का एक लड़का मौजूद था. इन दोनों ने मिलकर बारी-बारी से महिला को हवस का शिकार बनाया. इस घटना के दौरान गोलू पटेल ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. पीड़ित महिला के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद दोनों आरोपी अपने तीसरे दोस्त को बुलाने के लिए फोन लगा रहे थे, तभी मौका पाकर महिला घर से भाग गई और सीधे जाकर उसने अपनी आपबीती अधारताल थाने में सुनाई. महिला की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी गोलू और रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है.

जबलपुर। महिला से गैंग रेप की सनसनीखेज घटना शुक्रवार रात की है. अधारताल के एक गर्ल्स हॉस्टल में काम करने वाली एक 29 वर्षीय महिला काम खत्म करने के बाद घर जाने की तैयारी में थी. उसने पति को फोन लगाया. इस पर पति ने कहा कि वह ऑटो लेकर आ जाए. वह अभी फुर्सत नहीं हुआ है. इसलिए उसे आने में देर हो जाएगी. इसी दौरान महिला का एक परिचित रुपेश मिश्रा यहां से गुजर रहा था. उसने जैसे ही सुनसान इलाके में खड़ी महिला पर नजर डाली तो परिचित निकली.

युवक झांसा देकर महिला को घर ले गया : युवक ने महिला को लिफ्ट देने का प्रस्ताव रखा. महिला रुपेश से पहले से परिचित थी लिहाजा वह उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई. थोड़ी देर में ही रूपेश ने रास्ता बदल लिया और वह सुहागी की ओर बढ़ गया. रास्ता बदलने की बात पर महिला ने आपत्ति जताई. उसने रुपेश से कहा कि पहले वह उसे घर छोड़ दें लेकिन रूपेश ने कहा कि उसके पास कुछ दवाइयां हैं, जो उसे घर पर देना हैं. इसलिए घर पर दवाई छोड़कर आपको घर छोड़ दूंगा. तब तक महिला को रुपेश के मन में चल रही साजिश का अंदाजा नहीं हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

दोनों आरोपियों को जेल भेजा : रुपेश ने घर पर पहुंचते ही महिला को अंदर आने का आग्रह किया. घर के अंदर आते ही रूपेश ने दरवाजा बंद कर लिया और यहां पहले से गोलू पटेल नाम का एक लड़का मौजूद था. इन दोनों ने मिलकर बारी-बारी से महिला को हवस का शिकार बनाया. इस घटना के दौरान गोलू पटेल ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. पीड़ित महिला के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद दोनों आरोपी अपने तीसरे दोस्त को बुलाने के लिए फोन लगा रहे थे, तभी मौका पाकर महिला घर से भाग गई और सीधे जाकर उसने अपनी आपबीती अधारताल थाने में सुनाई. महिला की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी गोलू और रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.