जबलपुर। जिले में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. देर रात एक तेज रफ्तार वाहन ने सिहोरा थाना क्षेत्र में NH-30 के सिमरिया बस स्टॉप पर सो रहे दो मजदूरों को कुचल दिया. जहां दोनों मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने जब सुबह उनकी लाश देखी तो एक के कान में ईयर फोन फंसा हुआ था और दोनों के सिर क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए थे. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस को मृतक के पास से आधार कार्ड मिले हैं, जिससे उनकी पहचान मैहर निवासी के रूप में हुई है. दो महीने पहले दोनों मजदूरी करने के लिए जबलपुर के आए थे. रात होने के बाद दोनों बस स्टॉप पर ही सो गए थे.
स्थानीय लोगों ने संभावना ये भी जताई है कि ओवरटेकिंग के चलते भी ये हादसा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.