जबलपुर। जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर घी भंडार के पास एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
कारोबार भी साथ करते थे दोनों दोस्त : परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का नाम शैलेंद्र रैकवार है, वह जो ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था. उसका दोस्त शिवम साहू लंबे समय से उसके साथ व्यापार में सहयोगी था. रविवार देर रात दोनों आगा चौक में साथ में बैठे हुए थे. तभी किसी बात पर उनका विवाद हो गया. इसके बाद शिवम ने शैलेंद्र पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने शैलेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने लगाए आरोप : पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को अमन साहू का नाम बताया है. वारदात के बाद फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस की 2 टीमों कई स्थानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन आरोपियों का अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला है. इधर, मृतक शैलेंद्र के छोटे भाई ने बताया कि रात में बड़े भाई के मोबाइल पर कॉल आया, जिसके बाद वह शंकर घी भंडार के पास जाने के लिए घर से निकले. छोटे भाई का कहना है कि दुर्गा चौक के पास रहने वाले अमन साहू और उसके दोस्त ने मिलकर हत्या की है.
Murder in Jabalpur : जिगरी दोस्त ने की थी युवक की हत्या, जमानत नहीं देने से हो गया था खफा
परिजन व सारे दोस्त सदमे में : पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शैलेंद्र रैकवार का शव घर पहुंचा तो सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. शैलेंद्र के दोस्तों का कहना था कि उसका ऐसा किसी से कोई विवाद नहीं था. उसके सारे दोस्त व परिजन इस घटना से सदमे में हैं. बताया जाता है कि वारदात के पहले अमन साहू और शैलेंद्र के बीच कहासुनी हुई थी. शैलेंद्र रैकवार की 6 साल की एक बेटी है. मृतक शैलेंद्र की पत्नी गर्भवती है. इस मामले में सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि हत्यारोपी को दबोचने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं. (youth killed his friend by knife) (Murder of youth in Jabalpur)