जबलपुर। डिंडोरी रोड पर शराब से भरे ट्रक और डम्पर की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में ट्रक चालक और परिचालक सहित डम्पर में सवार लोग बाल-बाल बच गए. टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग से उसमें लदी लाखों की शराब जल गई. फिलहाल पुलिस ने डम्पर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुंडम थाना से 10 किलोमीटर आगे शराब से लदा ट्रक जबलपुर से समनापुर की तरफ जा रहा था. अचानक सामने से आ रहे डम्पर ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ट्रक में आग लग गई और शराब के साथ ट्रक जलने लगा.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया पर शराब होने के चलते आग तेजी से ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते ट्रक में रखी करीब 55 लाख की शराब और ट्रक समेत जलकर खाक हो गई .