जबलपुर। नो एंट्री जोन में भी अपने वाहनों को धड़ल्ले से शहर के भीतर ले जाने वालों ने ट्रैफिक पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. डंपर मालिकों ने अपने वाहनों में नगर निगम जबलपुर लिखवाया और उसके बाद धड़ल्ले से उस वाहन को शहर में दौड़ा रहे हैं. पुलिस भी वाहनों में नगर निगम जबलपुर लिखा होने के चलते इन वाहनों को नहीं रोकती है.
हाल ही में ट्रैफिक एसपी अमृत मीना ने जब शहर में दौड़ रहे नगर निगम के वाहनों की जांच करवाई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में पाया गया कि नगर निगम में काम करने वाले ही अवैध तरीके से अपने वाहनों में नगर निगम जबलपुर लिखवाकर बिल्डरों के पास अटैच किए हुए हैं. यह डंपर निगम कर्मचारियों-अधिकारियों के पाए गए. यह डंपर काम तो बिल्डरों का करते हैं, पर अपने वाहनों में नगर निगम लिखवा लेते हैं, ट्रैफिक पुलिस उन डंपरों को नहीं रोकती है.
पुलिस ने जांच के दौरान साथ सात डंपर चिन्हित किए हैं, जो फर्जी तरीके से अपने वाहनों में नगर निगम लिखवाकर चला रहे हैं. फिलहाल इन्हें जब्त कर लिया गया है.