जबलपुर| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने 3 हजार से अधिक वाहनों के खिलाफ चालानी कर्रवाई की है. शहर के छोटी लाइन चौराहे पर आज ट्रैफिक एएसपी अमृत मीना ने अपनी टीम के साथ बिना नंबर और काली फिल्म वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई में कई राजनेता और अधिकारियों की भी गाड़ियों पर कार्रवाई हुई. जिस पर उल्टे सीधे नम्बर लिखे हुए थे.
जानकारी के अनुसार छोटी लाइन चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की वाहन चैकिंग के दौरान भाजपा के पूर्व कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष भी अपनी गाड़ी में पार्टी के चिन्ह के साथ घूम रहे थे, जिन्हें की पुलिस ने रोककर न सिर्फ उनकी गाड़ी से पार्टी की नम्बर प्लेट उतारी बल्कि उनका चालान भी किया. ट्रैफिक एएसपी अमृत मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. जिसके चलते काली फिल्म लगे वाहन, आड़े तिरछे नंबरों से लेश वाहन और बिना नम्बर की गाड़ियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.
अमृत मीना की माने तो अचार संहिता लगने के बाद से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह में 3 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं, जिनसे लाखों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.