जबलपुर। मध्यप्रदेश में बदलते मौसम से साथ ही स्वाइन फ्लू का कहर भी बढ़ता जा रहा है. शहर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही बीते 1 महीने में स्वाइन फ्लू से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्वाइन फ्लू की जांच में 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि दमोह की एक महिला का स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद महिला ने बीती रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में अभी भी 7 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से तीन लोगों को स्वाइन फ्लू है. डॉक्टर दीपक बरकड़े का कहना है की बीते 1 महीने में लगभग 20 संदिग्ध मरीज मेडिकल कॉलेज के स्वाइन फ्लू वार्ड में आए हैं इसमें से 7 लोगों को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है, और 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)