ETV Bharat / state

महिला को शादी का झांसा देकर बेचने वाले नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर के संजीवनी नगर थाना पुलिस ने एक महिला को बेचने वाले गिरोह को पकड़ा है, इसमें एक नाबालिग और दो युवक शामिल हैं. इन लोगों ने एक महिला को दमोह में बेच दिया था. खरीददार के चंगुल से बचकर आई महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

jabalpur
jabalpur
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:53 PM IST

जबलपुर। शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में मानव तस्करी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नाबालिग और एक युवक ने क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को दमोह निवासी एक शख्स को शादी के नाम पर बेच दिया था, महिला कुछ दिन वहीं रही, इस दौरान उसे खरीदने वाले ने कई बार उसके साथ रेप किया.

बाद में पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर जबलपुर पहुंची और संजीवनी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस के अनुसार सुनील रजक और नरेंद्र लोधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है, साथ ही मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कहीं इन लोगों ने इसके अलावा भी किसी दूसरी महिला के साथ तो ऐसा नहीं किया है, ये लोग गिरोह तो नहीं चला रहे हैं.

जबलपुर। शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में मानव तस्करी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नाबालिग और एक युवक ने क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को दमोह निवासी एक शख्स को शादी के नाम पर बेच दिया था, महिला कुछ दिन वहीं रही, इस दौरान उसे खरीदने वाले ने कई बार उसके साथ रेप किया.

बाद में पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर जबलपुर पहुंची और संजीवनी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस के अनुसार सुनील रजक और नरेंद्र लोधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है, साथ ही मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कहीं इन लोगों ने इसके अलावा भी किसी दूसरी महिला के साथ तो ऐसा नहीं किया है, ये लोग गिरोह तो नहीं चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.