जबलपुर। जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नशीला इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बड़ी संख्या में नशीला इंजेक्शन भी जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 2 हजार 450 रुपये में आंकी जा रही है.
दरअसल, थाना प्रभारी आरके गौतम को शांति नगर में नशीले इंजेक्शन बेचने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को धर दबोचा. आरोपी ने बताया कि उसे यह नशीले इंजेक्शन राहुल पाण्डे और संतोष झारिया ने दिए हैं. दोनों नशीले इंजेक्शन बेचने का काम चेरीताल क्षेत्र में करते हैं. उसकी निशानदेही पर चेरीताल कन्या शाला स्कूल के पास मैदान में दबिश देते हुए 2 युवकों को पकड़ लिया गया. इनसे भी नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए.