ETV Bharat / state

ऊंची बिल्डिंग पर होने वाले हादसों पर रोक लगाएगी ये मशीन, जबपलुर में किया गया मॉक ड्रिल - जबलपुर निगम मॉक ड्रिल

Jabalpur Turntable Ladder Machine: जबलपुर में अग्नि हादसों और आपात स्थितियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक टर्न टेबल लैडर मशीन का मॉक ड्रिल किया गया. जबलपुर निगम प्रदेश का पहला नगर निगम होगा, जो ऐसे हादसों से बचने के लिए इस तरह मशीन का उपयोग करेगा.

Jabalpur turntable ladder machine
जबपलुर में किया गया मॉक ड्रिल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 5:29 PM IST

जबलपुर। जिले में अग्नि हादसों से निपटने के लिए नगर निगम अब अपडेट हो रहा है. जबलपुर नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम हो गया है. जहां अग्नि हादसों और आपात स्थितियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक टर्न टेबल लैडर मशीन का उपयोग करेगा. प्रदेश की पहली टर्न टेबल लैडर मशीन जबलपुर में उपलब्ध है, जो न केवल अग्नि हादसों से निपटने के लिए सक्षम है, बल्कि हादसे में फंसे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उपयोगी साबित होगी.

सबसे ऊंची ओजस इंपिरियल बिल्डिंग में मॉक ड्रिल

करीब साढ़े 10 करोड़ रुपए की लागत से इस मशीन को जबलपुर नगर निगम ने लिया है. मशीन की क्षमता और उसकी खूबियां जानने के लिए शहर की सबसे ऊंची ओजस इंपिरियल बिल्डिंग में मॉक ड्रिल की गई. इस मौके पर नगर निगम महापौर समेत सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. करीब 18 मंजिला ऊंची इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक मशीन पहुंचाई गई. इस मौके पर खुद महापौर ने मशीन में खड़े होकर मशीन की क्षमताओं को जाना. महापौर ने बताया कि यह फायर फाइटिंग मशीन 56 मीटर की ऊंचाई तक रेस्क्यू कर बहु मंजिला इमारत में अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति को काबू कर सकती है.

360 डिग्री तक रोटेट हो सकती है मशीन

इतना ही नहीं आग की लपटों से निपटने के साथ-साथ हादसे में फंसे लोगों को ऊंचाई से लिफ्ट कर उतार भी सकती है. इस मशीन की सबसे खास बात यह है कि यह 360 डिग्री तक रोटेट हो सकती है. जान माल की रक्षा कर लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का काम कर सकती है. इस मशीन को चलाने के लिए बाहर से आए इंजीनियरों ने नगर निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी कर दिया है. इसके साथ-साथ नगर निगम जल्द ही पांच फायर फाइटर शूट भी खरीदने जा रहा है. जिसकी लागत तकरीबन 20 लाख रुपए होगी. नगर निगम के दमकल विभाग को अत्याधुनिक करने से शहर में अग्नि हादसों से निपटने में आसानी होगी. साथ ही लोगों को ऐसे हादसों से बचाया भी जा सकेगा.

यहां पढ़ें...

जबलपुर। जिले में अग्नि हादसों से निपटने के लिए नगर निगम अब अपडेट हो रहा है. जबलपुर नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम हो गया है. जहां अग्नि हादसों और आपात स्थितियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक टर्न टेबल लैडर मशीन का उपयोग करेगा. प्रदेश की पहली टर्न टेबल लैडर मशीन जबलपुर में उपलब्ध है, जो न केवल अग्नि हादसों से निपटने के लिए सक्षम है, बल्कि हादसे में फंसे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उपयोगी साबित होगी.

सबसे ऊंची ओजस इंपिरियल बिल्डिंग में मॉक ड्रिल

करीब साढ़े 10 करोड़ रुपए की लागत से इस मशीन को जबलपुर नगर निगम ने लिया है. मशीन की क्षमता और उसकी खूबियां जानने के लिए शहर की सबसे ऊंची ओजस इंपिरियल बिल्डिंग में मॉक ड्रिल की गई. इस मौके पर नगर निगम महापौर समेत सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. करीब 18 मंजिला ऊंची इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक मशीन पहुंचाई गई. इस मौके पर खुद महापौर ने मशीन में खड़े होकर मशीन की क्षमताओं को जाना. महापौर ने बताया कि यह फायर फाइटिंग मशीन 56 मीटर की ऊंचाई तक रेस्क्यू कर बहु मंजिला इमारत में अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति को काबू कर सकती है.

360 डिग्री तक रोटेट हो सकती है मशीन

इतना ही नहीं आग की लपटों से निपटने के साथ-साथ हादसे में फंसे लोगों को ऊंचाई से लिफ्ट कर उतार भी सकती है. इस मशीन की सबसे खास बात यह है कि यह 360 डिग्री तक रोटेट हो सकती है. जान माल की रक्षा कर लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का काम कर सकती है. इस मशीन को चलाने के लिए बाहर से आए इंजीनियरों ने नगर निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी कर दिया है. इसके साथ-साथ नगर निगम जल्द ही पांच फायर फाइटर शूट भी खरीदने जा रहा है. जिसकी लागत तकरीबन 20 लाख रुपए होगी. नगर निगम के दमकल विभाग को अत्याधुनिक करने से शहर में अग्नि हादसों से निपटने में आसानी होगी. साथ ही लोगों को ऐसे हादसों से बचाया भी जा सकेगा.

यहां पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.