जबलपुर। जिले में 21 मार्च से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन है. जिसके चलते सभी दुकान-संस्थान पूरी तरह से बंद हैं. लेकिन कुछ लोग इस लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब की चोरी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने चार चोरों को देसी शराब की दुकान में सेंधमारी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक छोटा हाथी वाहन सहित तीन स्कूटर भी बरामद किए गए हैं. जो शराब परिवहन में इस्तेमाल किए जाते थे.
दरअसल, गढ़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गंगासागर स्थित देसी शराब की दुकान का गेट खोलकर दिनदहाड़े एक वाहन में शराब को भर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर चार युवक एक छोटा हाथी वाहन में देसी शराब की पेटियां लाद रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 130 पेटी देसी शराब बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बहुत ही सफाई से पहले तो दुकान के पीछे दरवाजे का ताला तोड़ा और फिर शराब को वाहन में लादकर ले जाने की फिराक में थे. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आबकारी और गढ़ा थाना पुलिस अलग-अलग कार्रवाई में जुटी हुई है. बहरहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह चारों आरोपी कौन है और इतनी बड़ी संख्या में शराब को लेकर कहां जा रहे थे.