जबलपुर। बस ऑपरेटरों ने प्रशासन के सामने लॉकडाउन की अवधि से लेकर अब तक के टैक्स माफ करने के साथ ही अन्य सुविधाएं देने की मांग की है, लगातार मांग करने के बाद भी प्रशासन द्वारा बस मालिकों को कोई राहत नहीं दी गई. कलेक्टर भरत यादव खुद मानते हैं कि, सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगने के चलते बसों का संचालन प्रभावित हुआ है, यहां तक कि सिटी बसों का संचालन अभी तक सभी रूठों पर नहीं किया जा रहा है.
जबलपुर जिला प्रशासन ने इस मामले में किसी भी प्रकार के सहयोग से साफ इनकार करते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. कलेक्टर भरत यादव के मुताबिक निजी बस मालिकों की मांगों से शासन को अवगत करा दिया गया है और जो भी फैसला होगा, वो अब शासन स्तर पर लिया जाएगा. यानी प्रशासन के इस रूख से साफ है कि, बस ऑपरेटर्स को फिलहाल स्थानीय स्तर पर कोई राहत नहीं मिल सकेगी.