जबलपुर। मंदिर से बदमाशों द्वारा चोरी का मामला सामने आया है. यहां चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश मंदिर की मूर्ति के ऊपर से चांदी के 9 और सोने के तीन छतरे चुराकर फरार हो गए. चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि कल रात चार बदमाशों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर में गार्ड चोरी के वक्त सोते हुए पाए गए है. आरोपियों ने मंदिर के मुख्य गर्भगृह का ताला तोड़कर मूर्ति के लगी छतरी और अन्य सामान चोरी कर लिया.
एसपी ने बताया कि घटना का जो तरीका है सीन ऑफ क्राइम है. उसके देखते हुए लगता है कि यह किसी प्रोफेशनल गैंग का काम है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि चोरों ने प्रतिमा का चांदी का छत्र, सोने की बेंदी और अन्य जेवर चोरी किए हैं जिनकी कीमत करीब 4 लाख रूपए है.