जबलपुर। ये तस्वीर मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर तमाचा और नौनिहालों से भद्दा मजाक. जिन हाथों में कापी पेन होनी चाहिए वो टॉयलेट साफ कर रहे हैं. तस्वीरें जबलपुर की बरगी विधानसभा क्षेत्र के छपरा प्राथमिक शाला का है. आरोप है कि स्कूल की शिक्षक सारिका बस्त्रे बच्चों से टॉयलेट साफ कराती है.
टॉयलेट साफ करते इन बच्चों से जब पूछा गया है कि उन्हें यह काम करने के लिए किसने कहा था. तो उन्होंने जवाब दिया बड़ी मैडम ने उन्हें टॉयलेट साफ करने के लिए कहा है.
बच्चों के साथ किए जा रहे इस व्यवहार के लिए जब जिला परियोजना अधिकारी से पूछा गया तो उनका भी जवाब सुन लीजिए.
जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि कई बार बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्य करवाए जाते हैं, लेकिन इसमें शिक्षक भी सफाई करते हैं और आगे रहकर बच्चों को स्वच्छता के संबंध में सिखाते हैं. अब ये बात समझ से परे है कि जिन बच्चों को शिक्षा देना चाहिए उन्हें स्वच्छता अभियान का पाठ क्यों पढ़ाया जा रहा है.