जबलपुर। शहर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां मेजर ध्यानचंद की छोटी बहन सुरजा देवी चौहान के नाम से एक सड़क नामकरण की काफी वक्त से मांग चल रही थी, जो कि पूरी नहीं हुई. खास बात यह है कि सुरजा देवी चौहान के नाम पर सड़क का नाम सांसद सहित कई मंत्री और विधायकों ने तय किया था.
नगर निगम ने सड़क नामकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं दी, लिहाजा मेजर ध्यानचंद की बहन सुरजा देवी के नाम से सड़क नामकरण की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब संभाग कमिश्नर जो वर्तमान में निगम प्रशासक भी हैं, उन्होंने स्वर्गीय सुरजा देवी चौहान के नाम से सड़क नामकरण का संकल्प पारित कर दिया है. कहा जा रहा है कि अब जल्द ही शहर की राइट टाउन सड़क सुरजा देवी चौहान के नाम से जानी जाएगी.
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की छोटी बहन सुरजा देवी चौहान का विवाह जबलपुर में हुआ था, जिसके चलते ध्यानचंद सहित कई बड़ी हस्तियां यहां आया करती थीं. यही वजह है कि सुरजा देवी के बेटे विक्रम सिंह चौहान सहित जबलपुर के कई लोगों ने सड़क नामकरण के लिए जिला और निगम प्रशासन से मांग की थी, जिसका संकल्प पारित कर दिया है.