जबलपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवान अश्विनी काछी के पिता ने के घर ये होली मायूसी भरी रही. शहीद के पिता ने आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वहीं शहीद के पिता का कहना है कि आतंकवाद को खत्म करने में सरकार ने पुख्ता कदम नहीं उठाया है. तभी हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. पुलवामा हमले को 38 दिन हो गए हैं. इस बीच भारत सरकार में आतंकवाद को खत्म करने के लिए एयर स्ट्राइक जैसी बड़ी कार्रवाई करने का दावा किया लेकिन शहीद के पिता सरकार के दावों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है तो अभी भी सीमा पार से आतंकवादी कैसे आ रहे हैं. वहीं उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यह सीमा पार के आतंकवादी नहीं है, तो फिर कश्मीर में रहने वाले लोग ही आतंक फैला रहे हैं. फिर सरकार कश्मीर में रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती.
बता दें गांव में जिन घरों में उस साल किसी की मृत्यु हो जाती है, उन घरों में गांव के लोग होली के दिन मिलने जाते हैं. जिससे परिवार वालों की तकलीफ को कम किया जा सके. उसी तरह शहीद के घर में गांव के लोगों ने साउंड बॉक्स रखे हुए थे और इनमें देशभक्ति के गीत बजाए जा रहे थे.