जबलपुर। स्वाइन फ्लू वायरस के बाद अब शहर में H3N2 वायरस का कहर बढ़ गया है. हालांकि डॉक्टरों की माने तो यह वायरस स्वाइन फ्लू जितना जानलेवा नहीं है. जबलपुर में इस वायरस के 5 मरीज मेडिकल कालेज में भर्ती हैं.
लोगों में यह अफवाह फैल रही थी, स्वाइन फ़्लू के बाद अब बर्ड फ्लू वायरस फैल रहा है, लेकिन डॉक्टर दीपक का कहना है कि यह वायरस वर्ड फ्लू नहीं है. लोग इस बात से परेशान ना हो, कि बर्ड फ्लू फैला हुआ है. दरअसल एच और एन टाइप वायरस की कई वैरायटी होती हैं और यह वायरस आदमियों से ही आदमियों में फैलता है. इसका जानवरों और पक्षियों से कोई लेना-देना नहीं है.