जबलपुर। एक तरफ जहां जबलपुर जिले में संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ रंगो के त्योहार होली को लेकर भी बाजार सज गए हैं. लेकिन कोरोना के कारण इस बार बाजारों में होली को लेकर उत्साह नजर नहीं आ रहा है और लोग होली के त्योहार पर खरीददारी भी नहीं कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि वह पहले से ही नुकसान उठा रहे थे पर होली के त्यौहार से उन्हें उम्मीद थी कि कुछ नुकसान की भरपाई होगी. लेकिन संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और सरकार के सख्त नियमों ने एक बार फिर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
- आज प्रदेश में लॉकडाउन
प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर प्रदेश के कुछ जिलों में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया था. ऐसे में रविवार यानी होली के एक दिन पहले जबलपुर में भी लॉकडाउन है. होली के एक दिन पहले मिठाई और रंग गुलाल की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिलती थी और सबसे ज्यादा खरीददारी भी ग्राहक इसी दिन करते थे. पर लॉकडाउन होने के कारण लाखों का व्यापार प्रभावित हो हुआ है. साथ ही जिला प्रशासन ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है होली का त्योहार घर में ही रहकर मनाए.