जबलपुर। कोरोना वायरस की दस्तक के बाद अब लोग सूर्य देवता की तपन से परेशान हैं. आलम यह है कि लोग कोरोना संक्रमण से नहीं बल्कि सूरज देवता की तेज धूप और गर्मी के कारण अपने अपने घरों में दुपके बैठे हैं. शास्त्री बिर्ज चौराहा के पास लोगों की भीड़ रहा करती थी, लेकिन चिलचिलाती धूप की वजह से पूरा इलाका सुनसान ही नजर आता है. हालांकि जिला प्रशासन ने सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आने-जाने की अनुमति दी, लेकिन तेज गर्मी के कारण लोग घरों में रहना ज्या पंसद कर रहे हैं.
जबलपुर में गर्मी का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. संस्कारधानी में बीते 2 दिनों से पारा 44 डिग्री के पार पहुंच रहा है. जिसके कारण गर्मी का तापमान बढ़ा है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में जबलपुर के तापमान मं इजाफा होता है या फिर लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा.