जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन ने सभी को प्रभावित किया है. जिसके कारण लोगों में तनाव बढ़ना स्वभाविक है. शिक्षक और छात्र भी इस तनाव से अछूते नहीं हैं. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और छात्रों का लॉकडाउन का तनाव दूर करने के लिए एक योजना बनाई है. जिसमें जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए टिप्स दिए जाएंगे.
लोक शिक्षा संचालनालय और आनंदम विभाग मिलकर शिक्षकों को सुखी संपन्न जीवन का प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए आनंद विभाग ने अलोहा कोर्स तैयार किया है. यह कोर्स अभी तक भोपाल और राजगढ़ जिले के शिक्षक पूरा कर चुके हैं, जबकि अब इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोर्स को लागू किया जाएगा.
अलोहा कोर्स का मतलब है 'अ लाइफ ऑफ हैप्पीनेस एंड फुलफिलमेंट',
लॉकडाउन के दौरान प्राचार्य और शिक्षकों को खुश और तनावमुक्त रखने के लिए ऑनलाइन अलोहा कोर्स की सरकार शुरुआत कर रही है. इस कोर्स से शिक्षक तनाव मुक्त रहने के टिप्स, खुश रहने के मंत्र और जीवन जीने की कला सीखेंगे. साथ ही शिक्षक इस कोर्स को आने वाले समय में छात्रों को भी सिखाएंगे.
आनंदम और शिक्षा विभाग हर रोज करीब 45 मिनट का एक वीडियो अपलोड करेगा. इससे संबंधित शिक्षकों को टास्क भी दिए जाएंगे. राज्य आनंदम विभाग ने अलोहा कोर्स तैयार करने के पीछे तर्क दिया है कि पिछले डेढ़ दशक से वैज्ञानिकों ने सुखी संपन्न जीवन जीने के विषय पर बहुत अध्ययन किया है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से किए गए अध्ययन के आधार पर राज्य आनंदम संस्थान द्वारा अलोहा कोर्स तैयार किया गया है.