जबलपुर। कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत खुद ही हाथ में सेनिटाइजर गन लेकर जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में दवाई का छिड़काव करते हुए नजर आए.
वही तरुण भनोत ने लोगों से अपील की है की जिसकी जितनी सामर्थ है उसे उस हद तक इस महामारी के दौर में समाज की मदद करनी चाहिए. तरुण भनोत ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर आरोप लगाया है की वे गलती कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में जब स्वास्थ्य व्यवस्था को सही ढंग से मॉनिटर करने के लिए एक मंत्री का होना बहुत जरूरी है. तब किसी को स्वास्थ्य मंत्री क्यों नहीं बनाया जा रहा है, वही प्रदेश में कई जगह लॉ एंड ऑर्डर की स्थितियां खराब हो रही हैं. ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश में एक काबिल गृहमंत्री का होना जरूरी है. यदि इन महत्वपूर्ण पदों पर लोग नहीं होंगे तो प्रदेश की स्थितियों और ज्यादा बिगड़ सकती हैं, इसलिए जरूरी मंत्रालयों पर तुरंत पोस्टिंग की जानी चाहिए.
तरुण भनोत का कहना है की केंद्र सरकार से लॉकडाउन का फैसला लेने में गलती हुई है और यदि ये लॉकडाउन केवल एयरपोर्ट पर कर दिया जाता तो भारत में वायरस नहीं फैल सकता था. इसके साथ ही उन्होनें कहा की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की एडवाइजरी का पालन नहीं किया. इसीलिए इंदौर की घटना घटी. हालांकि तरुण भनोत ने स्पष्ट किया की ये राजनीति करने का समय नहीं है.