ETV Bharat / state

तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत का खेल - जबलपुर बरेली थाना क्षेत्र मामला

जबलपुर में एक तांत्रिक महिला की तबीयत ठीक करने के बाद उसे सूनसान जगह ले गया. वहां महिला के साथ रेप करके फरार हो गया.

Concept image
कॉसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:31 PM IST

जबलपुर। झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से बीमारियों का इलाज कराने के नाम पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जबलपुर के थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने महिला का इलाज कराने के नाम पर उसे शमसान घाट ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला ने तांत्रिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

तंत्र मंत्र और चुड़ैल का साया बताकर महिला से विशेष अनुष्ठान का बोलकर तांत्रिक ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया. महिला पर चुड़ैल का साया बोलकर तांत्रिक उसे झाड़ फूंक के बहाने ले गया था. उसे परिवार वालों को ये कहकर डारा दिया था कि अनुष्ठान के समय कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद रहा, तो उसकी जान को खतरा है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. महिला ने घर पहुंच कर आपबीती बताई. इसके बाद बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

सुशील चौहान, थाना प्रभारी

भोपाल: झाड़ फूंक कर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले बाबा को जेल

अनुष्ठान के बहाने ले गया सूनसान जगह

बरेला थाना क्षेत्र में रहने बाली 35 वर्षीय पीड़ित कुछ समय से बीमार रहती है. परिवार वालों को लगता है, उस पर किसी चुड़ैल का साया है. वे डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय उसकी झाड़-फूंक करा रहे थे. मंडला के बीजाडांडी क्षेत्र के जमुनिया निवासी पंडा विजय यादव झाड़-फूंक करता है. क्षेत्र में वह चर्चित भी है. 13 मार्च को परिवार वाले महिला को उसके पास लेकर पहुंचे. वह झांड़-फूंक करने लगा. महिला को देखकर उसकी नीयत डोल गई. बोला, विशेष अनुष्ठान करना पड़ेगा.

तांत्रिक ने महिला से किया रेप

14 मार्च की रात तांत्रिक विजय यादव ड्राइवर लट्‌टू के साथ महिला के घर पहुंचा. बोला कि रात का विशेष अनुष्ठान करना है. परिवार वालों को बोला कि ये तांत्रिक क्रिया है. अकेले में करना पड़ेगा. यदि कोई और वहां मौजूद रहा, तो उसकी जान भी जा सकती है. परिवार के लोग तांत्रिक विजय यादव की बातों में आ गए. पीड़ित को उसके साथ भेज दिया. शमशान घाट ले जाकर तांत्रिक ने ड्राइवर को दूर भेज दिया. फिर महिला से रेप किया. बोला कि अब ये चुड़ैल कभी परेशान नहीं करेगी. इसके बाद महिला को उसके घर छोड़कर फरार हो गया.

जबलपुर। झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से बीमारियों का इलाज कराने के नाम पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जबलपुर के थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने महिला का इलाज कराने के नाम पर उसे शमसान घाट ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला ने तांत्रिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

तंत्र मंत्र और चुड़ैल का साया बताकर महिला से विशेष अनुष्ठान का बोलकर तांत्रिक ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया. महिला पर चुड़ैल का साया बोलकर तांत्रिक उसे झाड़ फूंक के बहाने ले गया था. उसे परिवार वालों को ये कहकर डारा दिया था कि अनुष्ठान के समय कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद रहा, तो उसकी जान को खतरा है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. महिला ने घर पहुंच कर आपबीती बताई. इसके बाद बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

सुशील चौहान, थाना प्रभारी

भोपाल: झाड़ फूंक कर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले बाबा को जेल

अनुष्ठान के बहाने ले गया सूनसान जगह

बरेला थाना क्षेत्र में रहने बाली 35 वर्षीय पीड़ित कुछ समय से बीमार रहती है. परिवार वालों को लगता है, उस पर किसी चुड़ैल का साया है. वे डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय उसकी झाड़-फूंक करा रहे थे. मंडला के बीजाडांडी क्षेत्र के जमुनिया निवासी पंडा विजय यादव झाड़-फूंक करता है. क्षेत्र में वह चर्चित भी है. 13 मार्च को परिवार वाले महिला को उसके पास लेकर पहुंचे. वह झांड़-फूंक करने लगा. महिला को देखकर उसकी नीयत डोल गई. बोला, विशेष अनुष्ठान करना पड़ेगा.

तांत्रिक ने महिला से किया रेप

14 मार्च की रात तांत्रिक विजय यादव ड्राइवर लट्‌टू के साथ महिला के घर पहुंचा. बोला कि रात का विशेष अनुष्ठान करना है. परिवार वालों को बोला कि ये तांत्रिक क्रिया है. अकेले में करना पड़ेगा. यदि कोई और वहां मौजूद रहा, तो उसकी जान भी जा सकती है. परिवार के लोग तांत्रिक विजय यादव की बातों में आ गए. पीड़ित को उसके साथ भेज दिया. शमशान घाट ले जाकर तांत्रिक ने ड्राइवर को दूर भेज दिया. फिर महिला से रेप किया. बोला कि अब ये चुड़ैल कभी परेशान नहीं करेगी. इसके बाद महिला को उसके घर छोड़कर फरार हो गया.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.