जबलपुर। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और कोरोना से मौत के भी कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन डॉक्टरों के द्वारा किया गया है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने गर्भवती महिला सफल का ऑपरेशन करके नवजात को भी सुरक्षित बचा लिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने पनागर में रहने वाली गर्भवती महिला की जब जांच की तो उसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई. बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए महिला को भर्ती किया गया. महिला की निगरानी के लिए लगातार मेडिकल की टीम भी साथ में मौजूद थी. बुधवार की दोपहर महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो उसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. इस दौरान महिला का सफल ऑपरेशन भी किया गया. फिलहाल ऑपरेशन के बाद महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.
वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार ने बताया कि अगर महिला समय पर मेडिकल कॉलेज में नहीं आती तो निश्चित रूप से कोई अनहोनी हो जाती, लेकिन महिला के परिजनों ने उसे समय रहते मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया और उसके बाद अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया.