जबलपुर। जबलपुर में कोरोनावायरस की वजह से रविवार के दिन लॉकडाउन रखा जाता है. इसके पीछे प्रशासन का तर्क यह है कि 1 दिन के लॉकडाउन में बहुत सारी गतिविधियों पर ब्रेक लग जाता है, इससे कहीं ना कहीं कोरोनावायरस की चेन टूटती है. लेकिन पिछले रविवार सड़कों पर लोगों की आवाजाही दिखी. इसी के मद्देनजर अब जिला प्रशासन ने रविवार के इस लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने का मन बनाया है.
इस बार रविवार के दिन सड़कों पर ज्यादा सख्ती से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसके तहत केवल दूध, मेडिकल स्टोर की दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी. इस बार किराने की दुकान और यहां तक की सब्जी और फल विक्रेताओं को भी अपनी दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी. सड़क पर पुलिस का पहरा होगा और बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
जबलपुर में शुक्रवार को दूसरे दिन फिर पूल सैंपलिंग की गई. कल पूल सैंपलिंग की शुरुआत ग्वारीघाट में की गई थी, जहां अनावश्यक लोग टहलते हुए नजर आ रहे थे, उनको हिदायत दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घरों से ना निकले इसके साथ ही आज पूल सेंपलिंग जबलपुर के निवाड़ गंज इलाके में की गई.