जबलपुर। एसटीएफ जबलपुर और स्टेट सायबर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए राजस्थान के झालवाड़ में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से चार किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की है. बरामद की गई अफीम की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजस्थान से लाई गई अफीम को जबलपुर में खपाने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आईएसबीटी बस स्टैंड के पास एक युवक अपने साथ बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ रखा हुआ है.
सूचना के आधार पर जब टीम ने घेराबंदी की तो मोतीलाल के पास से चार किलो से ज्यादा अफीम मिली पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अफीम को बेचने के लिए जबलपुर आया था. एसटीएफ और साइबर पुलिस अब आरोपी के उन साथियों की तलाश में जुटी है, जो कि इसके साथ इस तस्करी में शामिल हैं.