ETV Bharat / state

Jabalpur News: मंडी में चोरी और कमीशनखोरी, किसान भड़के, चोर को बंधक बनाकर पीटा - जबलपुर मंडी में किसानों का फूटा गुस्सा

जबलपुर की मंडी में लगातार हो रही चोरी और कमीशनखोरी को लेकर किसानों ने सड़क जाम कर दी. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर समस्या का समाधान निकालने का भरोसा देकर जाम खुलवाया.

jabalpur mandi anger erupted among farmers
जबलपुर मंडी में किसानों का फूटा गुस्सा
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:06 PM IST

जबलपुर में चोरी और कमीशनखोरी

जबलपुर। सिहोरा कृषि उपज मंडी से लगातार हो रही अनाज की चोरी और कमीशनखोरी से भड़के किसानों का सब्र जवाब देने लगा है. नाराज किसानों ने मंडी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने एक चोर को भी दबोचा, जो मंडी से ही अनाज चोरी करता था. चोरी में शामिल एक युवक को दबोच कर किसानों ने जहां जमकर लात घूंसे बरसाए, वहीं उसे पुलिस के हवाले कर FIR दर्ज भी कराई. गुस्साए किसानों ने सैकड़ों की तादाद में जमा होकर मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मंडी से अनाज की लगातार चोरी हो रही है.

किसानों ने सड़क जाम की: फसल बेचने के बाद किसानों को मिलने वाली रकम से ही 2 प्रतिशत कमीशन मांगा जाता है. गुस्साए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर भी करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी समझाइश का किसानों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपना आंदोलन लगातार जारी रखा. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराज किसानों से काफी देर तक चर्चा की और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया तब जाकर किसानों ने अपना आंदोलन खत्म किया.

पढ़ें ये खबरें...

व्यापारी पर आरोप: किसानों का कहना है कि चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही किसानों का कहना है कि जिस व्यापारी द्वारा चोरी कराई जा रही थी, उसका लाइसेंस भी निरस्त करना चाहिए. लेकिन मंडी प्रबंधन और प्रशासन मिले हुए हैं. इसके चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं चेतावनी देते हुए किसानों का कहना है कि अगर मंडी में यही चलता रहा तो आने वाले दिनों में सारे किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे, जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.

जबलपुर में चोरी और कमीशनखोरी

जबलपुर। सिहोरा कृषि उपज मंडी से लगातार हो रही अनाज की चोरी और कमीशनखोरी से भड़के किसानों का सब्र जवाब देने लगा है. नाराज किसानों ने मंडी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने एक चोर को भी दबोचा, जो मंडी से ही अनाज चोरी करता था. चोरी में शामिल एक युवक को दबोच कर किसानों ने जहां जमकर लात घूंसे बरसाए, वहीं उसे पुलिस के हवाले कर FIR दर्ज भी कराई. गुस्साए किसानों ने सैकड़ों की तादाद में जमा होकर मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मंडी से अनाज की लगातार चोरी हो रही है.

किसानों ने सड़क जाम की: फसल बेचने के बाद किसानों को मिलने वाली रकम से ही 2 प्रतिशत कमीशन मांगा जाता है. गुस्साए किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर भी करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी समझाइश का किसानों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपना आंदोलन लगातार जारी रखा. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराज किसानों से काफी देर तक चर्चा की और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया तब जाकर किसानों ने अपना आंदोलन खत्म किया.

पढ़ें ये खबरें...

व्यापारी पर आरोप: किसानों का कहना है कि चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही किसानों का कहना है कि जिस व्यापारी द्वारा चोरी कराई जा रही थी, उसका लाइसेंस भी निरस्त करना चाहिए. लेकिन मंडी प्रबंधन और प्रशासन मिले हुए हैं. इसके चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं चेतावनी देते हुए किसानों का कहना है कि अगर मंडी में यही चलता रहा तो आने वाले दिनों में सारे किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे, जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.