जबलपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पंच-ज योजना के अंतर्गत केन्द्रीय जेल जबलपुर परिसर में मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक महोदय एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदयए अन्य न्यायमूर्तिगण तथा अन्य अतिथिगण द्वारा पौधा रोपित रोपित कर अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर न्यायधीशगणों ने जेल परिसर में स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड का विजिट कर नेताजी की शविका पर पुष्पांजलि तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की. विजिट उपरांत विजिटर्स बुक में अपने रिमार्क भी अंकित किये गये.
बिना पौधा लगाए नहीं मिलेगी Building Permission, सीएम ने किया ऐलान
बंदियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं : बंदियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं. उक्त कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जनरलए मप्र उच्च न्यायालय रामकुमार चौबे, प्रधान जिला न्यायाधीश जबलपुर नवीन कुमार सक्सेना, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजीव कर्महे, ओएसडी, मप्र उच्च न्यायालय अभिषेक गौर, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव मोहित दीवान, रजिस्ट्रार प्रशासन विकास चंद्र मिश्र, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर अग्रवाल, सालसा के अतिरिक्त सचिव मनोज कुमार सिंह, उपसचिव स्वप्नश्री सिंह, जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर सहित विधिक सहायता अधिकारीगण उपस्थित थे. यह जानकारी सालसा के सदस्य सचिव राजीव कर्महे ने जानकारी दी. (Statewide special plantation campaign) (Plantation in Central Jail Jabalpur)