जबलपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां उनका युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जबलपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और उन पर जमकर हमला बोला. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि 'वर्तमान केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने पर पूरी तरह से नाकाम हुई है. आज देश में चारों तरफ महंगाई बढ़ रही है, आम जनता परेशान हो रही है पर केंद्र सरकार को इस सब से कोई मतलब ही नहीं है.'
मोदी सरकार का नारा अबकी बार सौ के पार
देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उसको लेकर भी श्रीनिवास बीवी ने केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से मोदी सरकार का नारा था कि अबकी बार मोदी सरकार, आज यह नारा पूरी तरह से बदल गया है. लोग कह रहे हैं कि अब की बार पेट्रोल 100 के पार'. उन्होंने कहा कि 'केंद्र में जब यूपीए सरकार थी उस समय पेट्रोल 60 रुपए डीजल 40 रुपए और रसोई गैस 400 रुपए में मिलती थी पर आज मोदी सरकार ने इस कदर महंगाई बढ़ा दी है कि पेट्रोल-डीजल 100 के पार पहुंच गया है तो वही रसोई गैस 800 से 900 रुपए में बिक रही है.'
कांग्रेस की पुदुच्चेरी(पॉन्डिचेरी) सरकार गिरी
जबलपुर प्रवास के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि पुदुच्चेरी(पॉन्डिचेरी) सरकार गिराने में पूरी तरह से भाजपा का हाथ है. भारतीय जनता पार्टी ने एक छोटे से राज्य में जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने का जो काम किया है, वह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि विधायकों को 10 से 15 करोड़ रुपए देकर उन्हें खरीदना और सरकार गिराना यह भाजपा के लिए कोई नई बात नहीं है.'
भोपाल: श्रीनिवास बीवी ने की रोजगार दो अभियान की शुरुआत, उपचुनाव में जीत का किया दावा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हो गई है पागल
हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को एहसान फरामोश कहा था जिस पर अब युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि स्मृति ईरानी एक टीवी कलाकार है और कलाकारी वह अच्छे से करना जानती है पर अब जनता उन्हें समझ चुकी है और सड़क पर उनकी यह कलाकारी नहीं चलेगी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्मृति रानी को पागल भी बताया है.