जबलपुर। सोशल मीडिया में पुलिस का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमित सिंह ने वीडियो का खंडन किया है. एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है. ऐसा कोई भी आदेश पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो का लॉकडाउन से कोई सरोकार नहीं है.
![SP Amit Singh denied the order to shoot in jabalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6544172_thumbnail.jpg)
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा है कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई हैं. अमित सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई अफवाह न फैलाएं. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
बता दें बीते 24 घंटों से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है की कोई भी घर से बाहर न निकले. जबलपुर में देखते ही गोली मारने के आदेश हैं.