जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत हिनौतिया गांव में एक कलयुगी बेटे ने 50 हजार रुपये न देने पर अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार करते हुए वारदात का खुलासा किया है. सात-आठ जून की दरमियानी रात शिव मंदिर के सेवादार गोपाल प्रसाद मार्को की हत्या की गई थी. सुबह मंदिर पहुंचने वाले भक्तों ने जब उनका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी थी. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कमलेश मार्को छठवीं बटालियन में था, जो वर्ष 2019 में वहां से राइफल चुराकर भागा था.
15 दिन पहले ही पिता को मारना चाहता था आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पिता को 15 दिन पहले ही ठिकाने लगाने का प्रयास किया था. उसने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला करना चाहा, लेकिन असफल रहा. गोपाल प्रसाद मार्को (75) नौकरी से रिटायरमेंट होने के बाद गांव के पास ही उसने शिव धाम मंदिर बनवाया था, जहां पर रहकर वह पूजा पाठ करता था. परिवार के लोग उसे शिव धाम में ही भोजन ला कर दिया करते थे.
शराब पीने का आदी है आरोपी
मृतक गोपाल प्रसाद मार्को का पुत्र कमलेश मार्को (40) शराब पीने का आदी है. उसने वारदात को अंजाम देने के 3 दिन पूर्व गोपाल प्रसाद मार्गो से भोपाल जाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन पिता ने इतनी बड़ी रकम देने के लिए उसे मना कर दिया था. वह इसी बात को लेकर नाराज हो गया और 7-8 जून की दरमियानी रात कमलेश अपने घर से हथियार लेकर शिव धाम मंदिर पहुंचा. जहां पिता गोपाल प्रसाद मार्को गहरी नींद में सो रहा था. इसी दौरान उसने धारदार हथियार निकाल कर पिता के चेहरे पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
शराब पीने का आदी था पिता, पुत्र ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद कमलेश ने पिता के जनेऊ में बंधी चाबी निकाली और वहीं पर रखी पेटी से 15 हजार रुपये निकालने के बाद घर पर आकर सो गया था. घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह जैसे ही परिजनों एवं गांव वालों को लगी तो कुछ ही देर में खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. किंतु वारदात को अंजाम देने वाला मृतक का पुत्र कमलेश डेढ़ घंटे तक घटनास्थल नहीं पहुंचा था.