ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News : जमीन का बंटवारा नहीं करने पर अपने पिता को कुल्हाड़ी से मार डाला - मरने से पहले पत्नी को बताया

जबलपुर जिले के एक गांव में जमीन व बाड़ी का बंटवारा नहीं करने पर पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Son attack on his father) (Killed his father with an ax) (Murder in not dividing land)

Killed his father with an ax
अपने पिता को कुल्हाड़ी से मार डाला
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:16 PM IST

जबलपुर। डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के अनुसार कुंडम थानान्तर्गत ग्राम खितौली निवासी ज्ञान सिंह मसराम उम्र 60 साल के दो बेटे हैं. बड़ी बहू की डिलेवरी होने के कारण उसकी पत्नी चंद्रबती तथा बड़ा बेटा भागचंद्र उसे जबलपुर स्थित एल्गिन अस्तपाल ने गये थे. घर पर वृद्ध व उसका छोटा बेटा जय सिंह थे. डिलेवरी होने के बाद वृद्धा मंगलवार की शाम घर पहुंची तो देखा कि पति रक्तरंजित अवस्था में पडा हुआ है. उसकी सांसें चल रही थीं.

Betul MP Crime : बैतूल जिले में पति-पत्नी की हत्या, दो KM कीचड़ भरे रास्ते से पैदल घटनास्थल पर पहुंचीं एसपी

मरने से पहले पत्नी को बताया : घायल पति ने उसे बताया कि छोटा बेटा जय सिंह जमीन-बाड़ी का बंटवारा करने की मांग कर रहा था. मना किया तो आंगन में रखी कुल्हाड़ी उठाकर उस पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से सीने के बायें तरफ चोटें आई. घटना की जानकारी देने के बाद वृद्ध ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है. (Son attack on his father) (Killed his father with an ax) (Murder in not dividing land)

जबलपुर। डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के अनुसार कुंडम थानान्तर्गत ग्राम खितौली निवासी ज्ञान सिंह मसराम उम्र 60 साल के दो बेटे हैं. बड़ी बहू की डिलेवरी होने के कारण उसकी पत्नी चंद्रबती तथा बड़ा बेटा भागचंद्र उसे जबलपुर स्थित एल्गिन अस्तपाल ने गये थे. घर पर वृद्ध व उसका छोटा बेटा जय सिंह थे. डिलेवरी होने के बाद वृद्धा मंगलवार की शाम घर पहुंची तो देखा कि पति रक्तरंजित अवस्था में पडा हुआ है. उसकी सांसें चल रही थीं.

Betul MP Crime : बैतूल जिले में पति-पत्नी की हत्या, दो KM कीचड़ भरे रास्ते से पैदल घटनास्थल पर पहुंचीं एसपी

मरने से पहले पत्नी को बताया : घायल पति ने उसे बताया कि छोटा बेटा जय सिंह जमीन-बाड़ी का बंटवारा करने की मांग कर रहा था. मना किया तो आंगन में रखी कुल्हाड़ी उठाकर उस पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से सीने के बायें तरफ चोटें आई. घटना की जानकारी देने के बाद वृद्ध ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है. (Son attack on his father) (Killed his father with an ax) (Murder in not dividing land)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.