जबलपुर। शहर की स्नेहा जायसवाल ने जिले का साथ ही मध्य प्रदेश का नाम रोशन करते हुए मिस इंडिया ग्लैम-2020 का खिताब अपने नाम किया. मिस इंडिया ग्लैम बनने के बाद अपने घर जबलपुर पहुंची स्नेहा जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया.
फोटोजैनिक फेस आफ द ईयर का खिताब भी जीता
बता दें कि जयपुर में आयोजित हुए मिस इंडिया ग्लैम कॉन्टेस्ट में जबलपुर की स्नेहा जायसवाल ने पार्टसिपेट किया. जहा कांटेस्ट के सभी पड़ाव पार करते हुए उन्होंने मिस इंडिया ग्लैम का खिताब अपने नाम किया. स्नेहा ने इंडिया ग्लैम के साथ ही फोटोजैनिक फेस आफ द ईयर का भी खिताब अपने नाम किया.
और पक्का हुआ इरादा
स्नेहा का कहना है कि वो फैशन ब्लॉगिंग से जुड़ी हैं, इसी फील्ड से उन्हें इस प्रतियोगिता के बारे में पता चला. खुद को हमेशा अपडेट रखा तो कुछ ज्यादा तैयारी की जरूरत नही पड़ी. स्नेह बताती हैं कि वो तो यहां कुछ सीखने के उद्देश्य से आई थीं. इस उपलब्धि ने उनके इरादों को और भी पक्का कर दिया है.
मां हैं सिंगल मदर
स्नेहा जबलपुर के सेंट अलायसियस सदर कॉलेज से बीकॉम की छात्रा है. स्नेहा की मां सरिता जैसवाल सिंगल मदर हैं. मां ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया. परिवार में कुछ लोग जरूर बोलते थे कि ये क्या काम कर रही हो, ये अच्छी फील्ड नहीं होती. लेकिन स्नेहा अपनी मां के सपोर्ट के दम पर आज ये मुकान हासिल किया.