जबलपुर। बरसात के मौसम में बिलों में पानी भर जाने से सांपों के निकलने का खतरा बढ़ गया है, चाहे वो ग्रामीण इलाका हो या शहर की पॉश कॉलोनियां. रविवार को नेपियर टाउन इलाके में करीब 6 फीट लंबा सांप घर में घुस गया. जहां प्लास्टिक की कुछ कैरट रखी थी, इनमें काफी देर तक छिपा रहा. जिसके बाद लोगों ने सर्प विशेषज्ञ को बुलाया. सर्प विशेषज्ञ विनोद मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
सर्प विशेषज्ञ विनोद ने बताया कि कि ये सांप रेड स्नैक है. जो ज्यादा जहरीला नहीं होता. लेकिन इसकी लंबाई और रंग को देखकर लोग डर जाते हैं. बारिश के मौसम में ये सांप रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस मौसम में ज्यादातर सांपों के बिलों में पानी भर जाता है. इसलिए वे जिन जगहों पर रहते हैं, उन्हें छोड़ना पड़ता है.
यही कारण है कि इस मौसम में सर्पदंश की घटनाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. सुनसान और अंधेरी जगहों पर सतर्क होकर ही जाएं, सर्प विशेषज्ञों की एक टीम बिल्कुल पुलिस जैसे काम करती है. आपस में काम को बांटे हुए हैं. शहर में कहीं पर भी सांप के होने की सूचना मिलती है तो ये टीम रेस्क्यू करती है.